रायपुर 22 जुलाई।छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएस अधिकारी रानू साहू को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आज गिरफ्तार कर लिया।
ईडी राजधानी स्थित उनके शासकीय आवास पर कल से ही डेरा डाले हुए थी और उनसे पूछताछ कर रही थी।आज सुबह उन्हे गिरफ्तार कर लिया और ईडी की विशेष अदालत में उन्हे पेश किया और रिमांड पर देने की मांग की।अदालत ने दोने पक्षों को सुनने के बाद तीन दिन की रिमांड पर उन्हे ईडी को सौंप दिया।
श्रीमती साहू से इससे पहले उनके रायगढ़ के कलेक्टर के पद पर रहते भी ईडी ने छापे की कार्रवाई की थी और उनसे पूछताछ की थी।उन पर कथित रूप से कोयला वसूली मामले में संलिप्तता के आरोप है।