Tuesday , October 15 2024
Home / MainSlide / भूपेंद्र पटेल कल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

भूपेंद्र पटेल कल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

गांधी नगर 11 दिसम्बर।श्री भूपेंद्र पटेल कल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राजनाथ सिंह, अर्जुन मुंडा और बी.एस. येडियुरप्पा की उपस्थिति में पार्टी के नव-निर्वाचित विधायकों की कल हुई बैठक में उन्हे भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया था।

    सत्तारूढ़ भाजपा गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां कर रही है। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ उनके मंत्रिपरिषद के भी मंत्री भी कल शपथ लेने की संभावना है।

  इस बीच, मुख्यमंत्री के नए मंत्रिमंडल में किस-किस का नाम होगा इसको लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पूर्व मंत्रियों और युवा महिला विधायकों, एक लाख से ज्यादा वोट के अंतर से जीत हासिल करने वाले विधायकों के साथ-साथ पांच टर्म से ज्यादा समय से विधायक रह चुके वरिष्ठ नेताओं को भी नये मंत्रिमंडल में स्थान मिलने की संभावना है।