नई दिल्ली 14 दिसम्बर।संसद को दोनो सदनों में आज भारत-चीन सीमा मुद्दे पर हंगामा हुआ और लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।
राज्यसभा में आज भारत-चीन सीमा मुद्दे पर हंगामा हुआ। आज सवेरे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और वामदल तथा अन्य सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने चर्चा की मांग की। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन की घुसपैठ पर विस्तार से चर्चा करना चाहते है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के भारत और चीन की सेना की झडप के मुद्दे पर दिए गए बयान पर श्री खरगे ने कहा कि उनका वक्तव्य इस मामले में काफी नहीं है।
लोकसभा में भी इसी मुद्दे पर चर्चा को लेकर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके और अन्य सांसदों ने सदन से वाकआउट किया।