Friday , January 24 2025
Home / MainSlide / राज्‍यसभा की कार्यवाही भारत-चीन सीमा मुद्दे पर फिर हुई बाधित

राज्‍यसभा की कार्यवाही भारत-चीन सीमा मुद्दे पर फिर हुई बाधित

नई दिल्ली 16 दिसम्बर।राज्‍यसभा की कार्यवाही भारत-चीन सीमा और अन्‍य मुद्दों पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बाधित हुई।

   आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने चीन की घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस राष्‍ट्रीय सुरक्षा के संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए।श्री खरगे ने कहा कि विपक्ष के नेता, सदन के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री के किसी भी समय सदन में बयान देने के सभापति के निर्देश के बावजूद उन्हें इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

    उप सभापति हरिवंश ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनके मन में नेता प्रतिपक्ष का पूरा सम्मान है और वह हमेशा उन्हें बोलने का मौका देते हैं।