Thursday , October 31 2024
Home / Uncategorized / रमन ने गुरू घासीदास जयंती पर जनता को दी बधाई

रमन ने गुरू घासीदास जयंती पर जनता को दी बधाई

रायपुर 17 दिसम्बर।मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कल 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के महान समाज सुधारक और सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती के अवसर पर जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डॉ. सिंह ने उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि सत्य, अहिंसा, सामाजिक समरसता और परोपकार पर आधारित गुरू बाबा का जीवन-दर्शन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए कल्याणकारी है।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गुरू बाबा घासीदास के आदर्शों पर समाज के कमजोर वर्गों और अंतिम पंक्ति के लोगों की सामाजिक, आर्थिक बेहतरी के लिए वचनबद्ध है।इस उददेश्य से अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की स्थापना सहित कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गुरू बाबा घासीदास जी से देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा है।