Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / संत गुरू घासीदास जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

संत गुरू घासीदास जयंती पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

रायपुर 17 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने संत गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेशवासियों और विशेष रूप से उनके अनुयायियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल श्री टंडन ने आज यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ की पावन धरती संत गुरू घासीदास की जन्मस्थली एवं कर्मस्थली है, जिन्होंने समाज को प्रेम, करूणा एवं सद्भावना का संदेश दिया।

उन्होंने समाज में व्याप्त भेदभाव एवं असमानता को दूर कर समतामूलक समाज स्थापित करने पर बल दिया। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों एवं विसंगतियों पर कड़ा प्रहार किया तथा मानवता को सच्चाई की राह दिखाई। आज भी उनके विचार एवं संदेश सभी के लिए मार्गदर्शक हैं।