Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / सपाःबसपा गठजोड़ ने चुनाव परिणामों को किया प्रभावित – योगी

सपाःबसपा गठजोड़ ने चुनाव परिणामों को किया प्रभावित – योगी

लखनऊ 14 मार्च।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच हुए गठजोड़ ने चुनाव परिणाम को प्रभावित किया है।

श्री योगी ने आज यहां चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस गठबंधन को अप्राकृतिक बताते हुए कहा कि भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के अति विश्वास ने स्थिति बदल दी। श्री योगी ने कहा कि पार्टी हार की समीक्षा करेगी।

उन्होने कहा कि..जो हमारी सीटें थीं। उन दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशियों का हारना यह समीक्षा का विषय है और कहां कमियां रह गई हैं उन कमियों को दूर करने, उनका परिमार्जन करने और भविष्‍य की बेहतर योजना बनाने के लिए जी जान से लगकर के हम लोग कार्य कर के दिखायेंगे..।