मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। सोना खरीदने से पहले आप भी अपने शहर में सोने और चांदी की कीमतों को चेक कर लें।
सोना एक बार फिर सातवें आसमान पर पहुंचने की तैयारी कर रहा है। नया साल शुरू होने से पहले सोने और चांदी की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी का दौर जारी है। मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की जमकर लिवाली की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 113 रुपये की तेजी के साथ 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, फरवरी डिलीवरी के लिए सोना अनुबंध 13,546 लॉट के कारोबार में 113 रुपये या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 54,790 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
उधर मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 889 रुपये की तेजी के साथ 69,964 रुपये प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 23,160 लॉट में 889 रुपये या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 69,964 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गौरतलब है कि 26 दिसंबर को बाजार बंद होने पर सोने और चांदी की कीमतें क्रमश: 54,677 रुपये प्रति 10 ग्राम और 69,075 रुपये प्रति किलोग्राम थीं।
प्रमुख शहरों में सोना, चांदी की कीमतें
सिटी गोल्ड (प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट) सिल्वर (प्रति किग्रा)
नई दिल्ली 50,100 रुपये 71,100 रुपये
मुंबई 49,950 रुपये 71,100 रुपये
कोलकाता 49,950 रुपये 74,000 रुपये
चेन्नई 50,860 रुपये 74,000 रुपये
कैसे तय होती है सोने-चांदी की कीमत
भारत में सोने और चांदी की कीमतें डॉलर के मुकाबले रुपये के मूल्य सहित कई दूसरे फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। इसके अलावा, कीमती धातुओं के दाम में होने वाले बदलाव को निर्धारित करने में ग्लोबल डिमांड भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
यहां मिल रहा है सबसे सस्ता सोना
Today Gold Silver Rates: गुड रिटर्न के मुताबिक, समाचार लिखे जाने तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें इस तरह हैं-
- दिल्ली में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,630 रुपये है।
- जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 54,630 रुपये में बिक रहा है।
- पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,510 रुपये है।
- कोलकाता में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 54,480 रुपये है।
- मुंबई में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,480 पर बिक रहा है।
- बेंगलुरु में 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना 54,510 रुपये का है।
- हैदराबाद में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 54,480 रुपये का है।
- आज चंडीगढ़ में सोने की कीमत 54,630 रुपये है।
- लखनऊ में 24 कैटेट 10 ग्राम सोने का रेट 54,630 रुपये है।