नई दिल्ली 20 दिसम्बर।गुजरात में कांग्रेस से मिली कड़ी चुनौती के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए देशभर में भाजपा को बूथ स्तर पर और मजबूत करने को कहा है।
भाजपा संसदीय दल की आज यहां हुई बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने श्री मोदी के हवाले से कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भाजपा की जीत को लोगों के प्रति समर्पित किया जाना चाहिए।श्री मोदी ने कहा कि नई पीढ़ी को हर स्तर पर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए ताकि देश नये भारत के रूप में उभर सके।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा कि वे समर्पित भाव से लोगों के लिए काम करना जारी रखें। हमें इस जनादेश को इस मेंडेट को गुजरात और हिमाचल की जनता को और देश की जनता को समर्पित करना चाहिए और उनकी सेवा में और तत्परता से लगे रहना चाहिए और माननीय प्रधानमंत्री जी ने ये भी कहा यानी नई पीढि़यों को हमें आगे लाना होगा।
श्री कुमार ने कहा कि बैठक के दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों राज्यों के लोगों को उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनने के लिए धन्यवाद दिया।