Wednesday , October 30 2024
Home / MainSlide / एक आईएएस तथा तीन राज्य सेवा के अधिकारियों की नई तैनाती

एक आईएएस तथा तीन राज्य सेवा के अधिकारियों की नई तैनाती

रायपुर 20 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक और राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों के नये पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज यहां जारी आदेश के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री यू.एस. अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर जिला दुर्ग को उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर पदस्थ किया गया है। श्रीमती जयश्री जैन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर को संयुक्त सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय के पद पर पदस्थ किया गया है।

श्रीमती जैन के संयुक्त सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री तारण प्रकाश सिन्हा, उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालय के पद से मुक्त होंगे। इसी प्रकार सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 30 नवम्बर 2017 द्वारा डॉ. ज्योति पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला पेण्ड्रा रोड जिला बिलासपुर को डिप्टी कलेक्टर जिला रायगढ़ पदस्थ किया गया है, में संशोधन करते हुए अब उन्हें डिप्टी कलेक्टर जिला दुर्ग पदस्थ किया गया है।