Tuesday , September 16 2025

खुशियों के शुक्रवार में दिवंगत 14 पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र

रायपुर 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज ‘खुशियों का शुक्रवार’ कार्यक्रम में दिवंगत 14 पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

श्री अवस्थी ने कार्यक्रम में दिवंगत 14 पुलिसकर्मियों के परिजनों योगेन्द्र साहू, सचिन चौरे, ममता अनंत, शकुंतला थापा, मंदाकिनी ठाकुर, नितेश साहनी, प्रमोद भगत, बाल आरक्षक चिरंजीव, सौरभ सलाम, ओमप्रकाश कश्यप, अंजू खाखा, निखिल कुमार मज्जी, कान्हा साहू, नेहा त्रिपाठी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

पुलिस महानिदेशक ने इसके साथ ही पारिवारिक समस्या होने के कारण तीन शहीद परिवारों के परिजनों के अनुरोध पर सहानुभूतिपूर्वक स्थानांतरण किया।