Wednesday , October 16 2024
Home / छत्तीसगढ़ / नए साल में छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची की जारी..

नए साल में छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची की जारी..

नए साल में छत्‍तीसगढ़ में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने आइपीएस अधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की है। दर्जनभर से अधिक अफसरों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है।

जारी सूची में चार अधिकारी एसएसपी से डीआइजी पदोन्नत हुए हैं। वहीं चार अधिकारी डीआइजी से आइजी बनाए गए हैं और सात आइपीएस अधिकारियों को एसपी से एसएसपी के पद पर पदोन्‍नति का लाभ दिया गया है।

शेख आरिफ हुसैन, अमरेश मिश्रा, राहुल भगत और ध्रुव गुप्ता डीआइजी से आइजी बनाए गए हैं। इस लिस्‍ट में शेख आरिफ हुसैन को छोड़कर तीनों आइपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं इसलिए उन्‍हें प्रोफार्मा पदोन्नति दी जायेगी।

जारी दूसरी सूची में 2009 बैच के चार आइपीएस जिसमें अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडे और मनीष शर्मा समेत डी. रविशंकर को एसएसपी से डीआइजी पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा राज्य सरकार ने सात आइपीएस अधिकारियो को एसपी से एसएसपी का सिलेक्शन ग्रेड जारी किया है, जिसमें 2010 बैच के सदानंद कुमार, अभिषेक मीणा