Saturday , January 4 2025
Home / MainSlide / साय को डाक्टरेट ऑफ लिटरेचर की उपाधि

साय को डाक्टरेट ऑफ लिटरेचर की उपाधि

रीवा/रायपुर 23 दिसम्बर। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नन्द कुमार साय को आज अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रींवा द्वारा उनके द्वारा समाज मे किये गये विभिन्न कार्यो एवं उपलब्धियों के लिये डाक्टरेट ऑफ लिटरेचर से नवाजा गया।

श्री साय के मीडिया सलाहकार भारत योगी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रीवा के स्वर्ण जयंती वर्ष के षष्टम समारोह में  मध्यप्रदेश के राज्यपाल ओ.पी.कोहली के गरिमामयी उपस्थिति में डी.लिट.की उपाधि से नवाजा गया।

विदित हो कि श्री साय तीन बार लोकसभा के सदस्य, दो बार राज्य सभा सदस्य व तीन बार विधायक तथा अविभाजित मध्यपदेश भाजपा के अध्यक्ष, छग भाजपा के अध्यक्ष, छग विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष रहे हैं।