
भुवनेश्वर 29 जनवरी। पुलिसकर्मी के हमले में घायल ओडिसा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास का आज भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
श्री दास आज दोपहर झारसुगुडा जिले के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम के दौरान गोली लगने से घायल हो गए थे। ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस सहायक उप-निरीक्षक ने श्री दास पर कथित रूप से गोली चलाई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोली लगने के बाद श्री दास को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भुवनेश्वर लाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां उनका निधन हो गया।
श्री दास के निधन पर सभी पार्टियों के नेताओं ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कई अन्य गणमान्य लोगों ने श्री दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India