नई दिल्ली 23 दिसम्बर।गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत और चीन के बीच डोकलाम मुद्दे के बाद सशस्त्र सीमा बल सिक्किम और भूटान सीमा से लगे क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।
श्री सिंह ने आज यहां सशस्त्र सीमा बल के 54वें स्थापना दिवस पर आयोजित परेड को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय ने अलग खुफिया शाखा गठित करने की सशस्त्र सीमा बल की मांग मंजूर कर ली है।उन्होने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोग महत्वपूर्ण है और सरकार उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होने कहा कि चीन के साथ हुए डोकलाम विवाद के बाद सिक्किम और भूटान से लगी हुई सीमा पर नये बॉर्डर पोस्ट बनाकर सशस्त्र सीमाबल अपनी ताकत और बढ़ा रही है। बॉर्डर पर शीरिक एक्शन प्रोग्राम भी आपके द्वारा चलाये जा रहे हैं।मेडिकल्स कैम्प्स लगाए जाते हैं। वहां रह रहने वाले नागरिकों के लिए अन्य प्रकार की सेवाएं आपके द्वारा उपलब्ध करायी जातीं हैं। हमे यह मान कर चलना चाहिए सीमा पर रहने वाले लोग हमारे स्ट्रेटजिक एसेट्स हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India