Wednesday , January 14 2026

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर नियम बनाने की उठाई मांग..

प्रयागराज। माघ मेले में आए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धर्मांतरण रोकने के लिए कठोर नियम बनाने की मांग उठाई है। शंकराचार्य ने कहा कि देश में इसके लिए अभियान चलाना होगा। जिस प्रकार से युवाओं को लोभ और लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है वो गलत है। संगम की रेती से उन्होंने सभी सनातन धर्मियों से इसका आह्वान किया कि वो इसके खिलाफ एकजुट हों। जहां भी ऐसे काम हो रहे हैं, उसका विरोध करें। शंकराचार्य ने कहा कि इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सरकार को भी चाहिए कि इसे रोकने के लिए कठोर नियम बनाए।