Wednesday , September 17 2025

वरिष्ठ नागरिकों के लिए आठ प्रतिशत ब्याज होगी सुनिश्चित-जेटली

नई दिल्ली 03 अगस्त।वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनकर्मियों के सावधि जमा पर निर्धारित आठ प्रतिशत की ब्याज दर सुनिश्चित करेगी।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायेन ने कहा था कि नोटबंदी और जीएसटी लागू होने के बाद ब्याज दरों में कमी आई है जिससे पेंशनकर्मियों और गरीबों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है। जवाब में श्री जेटली ने कहा कि जीवन बीमा निगम ने आठ प्रतिशत की गारंटी योजना शुरू की थी।

श्री जेटली ने कहा कि..जब ऋण देने की दर कम होगी तो ऋण लेने की दर भी कम हो जाएगी। क्योंकि ये एक दूसरे से जुड़ी होती है। इसलिए सावधि जमा की ब्याज दर उतनी ही रहेगी जितनी थी। ये दर सेवानिवृत्त और पेंशनधारकों पर सबसे ज्यादा असर डालती है और इस सरकार ने उनका ध्यान रखते हुए पहली बार आठ फीसदी गारंटिड रिटर्न योजना शुरू की है जिसमें बदलाव नहीं होगा..।