मुबंई 25 दिसम्बर।भारत ने तीसरे और अंतिम अंतर्राष्ट्रीय ट्वेंटी ट्वेंटी क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है।
यहां के वानखेड़े स्टेडियम में कल रात भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।श्रीलंका ने सात विकेट पर 135 रन बनाए। जबाव में भारत ने पांच विकेट पर 139 रन बना कर मैच जीत लिया।
विजेता ट्रॉफी को अपने हाथों में पकड़ने का मौका टीम के सबसे युवा और आज अपना डेब्यू मैच खेलने उतरे वाशिंगटन सुन्दर को दिया गया। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले के के एल राहुल भी सेल्फी लेने वालों में आगे रहे। उनके साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान क्रिसमस का उत्साह प्रकट कर रही है।
जीत का जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों ने एम एस धोनी को सैंटा जैसी दाढ़ी वाली कैप पहना दी, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों ने उनका साथ सेल्फी खिंचवाई।