लखनऊ 26 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रकाश है तो विकास है योजना शुरू की है।इसके तहत राज्य के गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे।
राज्य के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि शुरू में मथुरा जिले के दो गांवों-लोहबान और गौसाना में शत-प्रतिशत परिवारों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सौभाग्य योजना के तहत चार करोड़ परिवारों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
बिजली मंत्री ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए किसान उदय योजना भी शुरू की है। 2022 तक दस लाख किसानों को इस योजना के तहत लाया जाएगा।