Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / जोगी की कांग्रेस में वापसी पर लग चुका है विराम – पुनिया

जोगी की कांग्रेस में वापसी पर लग चुका है विराम – पुनिया

रायपुर 26 दिसम्बर।कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल.पुनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की फिर कांग्रेस में वापसी की चल रही अटकलों को नकारते हुए आज कहा कि इस पर पहले ही विराम लग चुका है।

श्री पुनिया ने यहां प्रेस कान्फ्रेंस में प्रश्नों के उत्तर में कहा कि जोगी कांग्रेस छोड़ चुके है और हमें या पार्टी को उनके बारे में कोई भी न तो चर्चा करनी है न ही उनसे कोई वास्ता है।जोगी की पत्नी एवं कांग्रेस विधायक दल की उप नेता डा.रेणु जोगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि वह कांग्रेस में है,और उनका स्वयं का कहना है कि वह कांग्रेस मे रहेंगी।

मुख्यमंत्री के राज्य में तीसरी राजनीतिक शक्ति होने के बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एवं भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है।जहां तक मुख्यमंत्री के तीसरी शक्ति होने की बात की गई है,इसके पीछे उनके क्या राजनीतिक मकसद है वह जाने, पर कांग्रेस पहली शक्ति है,भाजपा एवं उन्होने जिस तीसरी शक्ति की बात की है उनके बीच दूसरे एवं तीसरे नम्बर का मुकाबला होगा।

मंत्री की कथित सेक्स सीडी पर सीबीआई द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल को घेरे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि मंत्रियों के दबाव में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर फर्जी एवं झूठा मुकदमा दर्ज किया गया,और अब सीबीआई इसकी जांच कर रही है।वह अगर अपनी राजनीतिक आकांओं के इशारे पर प्रदेश अध्यक्ष को फंसाती है तो पार्टी चुप नही बैठेंगी और उसका राजनीतिक तरीके से माकूल जवाब देंगी।