Thursday , November 14 2024
Home / देश-विदेश / मंत्री स्तर पर संवाद रखने के निर्णय का अमरीकी विशेषज्ञों द्वारा स्वागत

मंत्री स्तर पर संवाद रखने के निर्णय का अमरीकी विशेषज्ञों द्वारा स्वागत

वाशिंगटन 17 अगस्त।भारत और अमरीका के दो-दो मंत्रियों के स्तर पर संवाद स्थापित करने के निर्णय का शीर्ष अमरीकी विशेषज्ञों ने स्वागत किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक समन्वय को बढ़ावा मिलेगा।

व्हाइट हाउस के अनुसार अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के दो-दो मंत्रियों के बीच संवाद स्थापित करने के लिए सहमति जताई है।

दोनों देशों के बीच संवाद का जो नया प्रारूप तय किया गया है, उसके अनुसार भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री अरुण जेटली अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टेलरसन और रक्षा मंत्री जेम्स मैटीस के साथ बातचीत करेंगे।