श्रीनगर 05 सितम्बर।पूरी कश्मीर घाटी में लैंडलाइन टेलीफोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण, उत्तर और मध्य कश्मीर के जिलों में लैंडलाइन टेलीफोन सेवा पूरी तरह काम कर रही है। हालांकि, अनुच्छेद 370 और धारा 35-ए को समाप्त किए जाने तथा जम्मू-कश्मीर राज्य के पुनर्गठन के बाद पांच अगस्त से पूरी कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन, ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह रोक दी गई हैं।
अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण और नियंत्रित बनी हुई है।