Wednesday , October 30 2024
Home / MainSlide / हेगड़े ने संविधान के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी

हेगड़े ने संविधान के खिलाफ अपनी टिप्पणी पर मांगी माफी

नई दिल्ली 28 दिसम्बर।केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े ने संविधान के खिलाफ अपनी टिप्‍पणी के लिए लोकसभा में माफी मांगी है।

श्री हेगड़े ने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है, लेकिन अगर इस बयान से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं।उन्होने कहा कि..मैं कभी ऐसा नहीं कहा था, अगर उसमें चोट पहुंच गया हो तो माननीय सदस्यों के सामने क्षमा मांगने के लिए मुझे कोई एतराज नहीं है..।

राज्‍यसभा में भी इसी मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्ष के शोरगुल के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर तक दो बार स्‍थगित करनी पड़ी। पहले थोड़ी देर के लिए और फिर दोपहर दो बजे तक के लिए बैठक स्‍थगित कर दी गई।