Saturday , March 15 2025
Home / खास ख़बर / बदमाशों ने नीमा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग..

बदमाशों ने नीमा पंचायत के मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी,आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग..

बदमाशों ने नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आक्रोशित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क पर उतर गए हैं।

बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने नीमाचंदपुरा थाना क्षेत्र के तरैया ढाला के निकट के समीप परना पंचायत के मुखिया को गोली मार दी। वे दूसरी बार मुखिया बने थे।

बदमाशों ने नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के परना पंचायत के मुखिया वीरेंद्र कुमार शर्मा को गोली मार दी। वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच जाम कर दिया। सूचना पर कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए। वहीं, ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नीमाचंदपुरा थाना के थानेदार छुट्टी पर हैं। इसके साथ ही सांसद प्रतिनिधि ने हत्या की पीछे साजिश की आशंका जताई है।