Friday , January 24 2025
Home / देश-विदेश / सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश किए जारी.. 

सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश किए जारी.. 

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) की परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड प्रोटोकॉल 2019 के तहत ही परीक्षाएं होंगी। परीक्षार्थियों के लिए पूर्व के नियम लागू रहेंगे। परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू हो रही हैं।
आईएससी की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च तक होंगी। आईसीएसई की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक चलेंगी। इस दौरान कोविड 19 सम्बंधी सभी सावधानियां बरती जाएंगी। देर से आने लेकिन इसका सही कारण बताने पर एग्जामिनेशन सुपरवाइजर ऐसे छात्रों को परीक्षा में बैठने की छूट दे सकते हैं। अपवाद छोड़ यह छूट आधा घंटे तक दी जा सकती है। आईएससी में कैलकुलेटर की अनुमति आईएससी के पेपर में कैसियो एफएक्स 82 एमएस कैलकुलेटर इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। पर ऐसा कैलकुलेटर उपयोग में नहीं लाया जा सकता है जिससे किसी तरह का सूचनाएं प्राप्त की जा सकती हों। आईसीएसई में कैलकुलेटर की छूट नहीं दी राइटिंग और स्पेलिंग पर दें ध्यान बोर्ड के निर्देशों के अनुसार परीक्षा कक्ष में मिलने वाली कॉपियों के हर पृष्ठ पर दोनों ओर मार्जिन छोड़कर लिखना होगा। ब्लैक-ब्ल्यू बॉल पॉइंट व फाउंटेन पेन का उपयोग छात्र कर सकेंगे। छात्रों से कहा गया है कि वे राइटिंग व स्पेलिंग पर भी ध्यान दें। खराब राइटिंग व स्पेलिंग होने पर अंक कम हो सकते हैं। मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को इस बारे में दिशा निर्देश दिए जाते हैं। रफ कार्य भी उसी कॉपी में ही करना होगा। रफ कार्य के बाद इसे क्रॉस किया जा सकता है।