Tuesday , December 23 2025

ट्रक के जीप को टक्कर मारने से छह यात्रियों की मौत

दौसा(राजस्थान) 22 अगस्त।जिले में आज दोपहर एक ट्रक के सवारियों से भरी जीप में टक्कर मार देने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए।

     पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महवा-अलवर राजमार्ग पर उकरुंद गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक ने सवारियों से भरी जीप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि छह लोगो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

   घायलों को महवा और मंडावर के अस्पताल ले जाया गया।चार घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।