Monday , September 15 2025
Home / देश-विदेश / बिजली विभाग के इस विशेष अभियान में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर हुआ अपडेट..

बिजली विभाग के इस विशेष अभियान में डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर हुआ अपडेट..

बिजली विभाग की ओर से एक से 15 फरवरी के बीच चलाए जा रहे विशेष अभियान में अभी तक करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर सॉफ्टवेयर के बिलिंग सिस्टम से जोड़े गए हैं। विभाग को इसके लिए कुल एक लाख 86 हजार 125 आवेदन मिले हैं। विभाग ने 15 फरवरी तक सभी आवेदनों के निस्तारण का लक्ष्य रखा है। अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू ने बताया कि उपभोक्ताओं का मोबाइल नंबर बिलिंग सिस्टम में अपडेट होने के बाद उन्हें नियमित बिजली बिल भेजने के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।