Saturday , January 11 2025
Home / देश-विदेश / डीवीएम एक्सप्रेस-वे के अलीपुर से दौसा का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ…

डीवीएम एक्सप्रेस-वे के अलीपुर से दौसा का पीएम मोदी आज करेंगे शुभारंभ…

दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे (डीवीएम एक्सप्रेस-वे) के गांव अलीपुर से दौसा तक के भाग का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को करेंगे। इसके लिए दौसा में शुभारंभ समारोह की तैयारी शनिवार को हर स्तर पर पूरी कर ली गई। प्रधानमंत्री हेलीकाप्टर से सीधे दौसा पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखकर समारोह स्थल के नजदीक ही तीन हेलीपैड बनाए गए हैं।

एसपीजी ने समारोह स्थल को अपने नियंत्रण में लिया

समारोह स्थल और आसपास के इलाके को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई केंद्रीय मंत्री शरीक होंगे।

नितिन गडकरी और मनोहर लाल भी समारोह में होंगे शामिल

अलीपुर गांव से एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हो रही है। इसे ध्यान में रखकर अलीपुर में भी रविवार को सुबह 11 बजे संक्षिप्त समारोह रखा गया है। समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल शरीक होंगे। यहां पर कंट्रोल रूम का केंद्रीय मंत्री शुभारंभ करेंगे। यहां से केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री नूंह जिले के गांव हिलालपुर में बनाए गए टोल प्लाजा के नजदीक आयोजित समारोह में शरीक होंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पूरे रूट का अवलोकन करते हुए दौसा पहुंचेंगे।

पार्किंग के ऊपर विशेष ध्यान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (दौसा) के परियोजना निदेशक सहीराम ने बताया कि पार्किंग के ऊपर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि ट्रैफिक का दबाव कहीं न दिखे। वीवीआइपी के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

अलीपुर से दौसा तक की दूरी दो घंटे में होगी तय

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई तक 1,380 किलोमीटर लंबे डीवीएम एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। इसे कई भागों में बांटा गया है। गांव अलीपुर से दौसा तक का भाग 220 किलोमीटर का है। फिलहाल इतनी दूरी तय करने में लगभग पांच घंटे लगते हैं। चालू किए जाने के बाद दो से ढाई घंटे में इतनी दूरी कार से तय कर सकेंगे।