 जम्मू 20 जनवरी।जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की मोर्टारों से भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।जम्मू जिले की पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी अब भी जारी है।
जम्मू 20 जनवरी।जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों की मोर्टारों से भारी गोलाबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया।जम्मू जिले की पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों ओर से गोलाबारी अब भी जारी है।
सेना के जवान सिपाही मनजीत सिंह ने पुंछ सेक्टर में एक स्नाइपर शॉट में गंभीर रूप से घायल होने के बाद दम तोड़ दिया, जबकि आरएस पुरा सेक्टर में एक लड़के और एक अन्य व्यक्ति की जाने गईं।
कल पाकिस्तानी बलों द्वारा जम्मू संभाग के सभी पांचों सीमावर्ती जिलों में की गई भारी गोलीबारी में दो सुरक्षा बल शहीद हो गए थे, दो लोगों की जाने गई थी और 35 लोग घायल हुए थे।
इस बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज इस मुद्दे पर हंगामा हुआ।विपक्षी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के विधायक सदन से उठकर चले गए। उन्होंने गोलाबारी से लोगों के हताहत होने पर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार की आलोचना की।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					