Wednesday , January 14 2026

केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अवसंरचना निवेश निधि गठित करने को दी मंजूरी

नई दिल्ली 11दिसम्बर।केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को अवसंरचना निवेश निधि गठित करने को अधिकृत किया गया है।

निधि का गठन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड सेबी के दिशा निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।इससे भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण टोल टैक्‍स वसूली के कम से कम एक साल के अच्‍छे रिकार्ड वाले राष्‍ट्रीय राजमार्गों के मौद्रीकरण में मदद मिलेगी।

इससे प्राधिकरण को चुने हुए राजमार्गों में टोल टैक्‍स की वसूली का अधिकार दिया जायेगा।