रायपुर 18 अगस्त।छत्तीसगढ़ में पहली बार पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 701 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले हैं,जबकि आठ की मौत हो गई।इस दौरान 249 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन 701 पाजिटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें सर्वाधिक 205 रायपुर के हैं।इसके अलावा दुर्ग के 92,रायगढ़ के 63,बस्तर एवं राजनांदगांव के 48-48,बिलासपुर के 44,बालोद के 34,कोरबा के 21,नारायणपुर के 20,जशपुर के 19,कांकेर के 18,सुकमा के 16,जांजगीर के 15,बीजापुर के 12,सरगुजा के 11,सूरजपुर के नौ,कोरिया.दंतेवाड़ा एवं गरियाबन्द के चार-चार,कवर्धा के तीन,बेमेतरा.बलौदा बाजार.महासमुन्द.बलरामपुर एवं कोन्डागांव के दो-दो,मुंगेली के एक मरीज है।इन्हे भर्ती करवाने की प्रक्रिया जारी है।इस दौरान विभिन्न कोरोना अस्पतालों से 249 मरीजो को ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी किया गया।
इस दौरान आठ संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।रायपुर की चार महिला एवं एक पुरूष एवं महासमुन्द की एक महिला संक्रमित की रायपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में,तथा रायपुर के ही दो संक्रमितों की एम्स रायपुर में मौत हो गई।
राज्य में अभी तक कुल 436180 संभावित मरीजों की पहचान कर उऩके सैंपल जांच के लिए भेजे गए,जिनमें कुल 16726 के सैंपल पाजिटिव मिले।राज्य में इस समय 5721 सक्रिय पाजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है,जबकि कुल 10847 मरीजो को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।राज्य में अब तक कुल 158 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।