Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली 13 फरवरी।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

संसद के बजट सत्र के पहले चरण की चर्चा के आखिरी दिन राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की टिप्‍पणी को संसदीय रिकार्ड में शामिल नहीं करने, अदाणी समूह के मुद्दे और अन्‍य मामलों में विपक्ष ने जोरदार विरोध प्रकट किया।

सदन की कार्यवाही सुबह जैसे ही शुरू हुई सभापति जगदीप धनखड ने आम आदमी पार्टी और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी द्वारा पेश स्‍थगन प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया। विपक्ष ने अन्‍य मुद्दों पर भी शोरशराबा जारी रखा। इसको देखते हुए सभापति ने सदन की कार्यवाही अगले महीने की 13 तारीख तक स्‍थगित कर दी।

लोकसभा ने आज आदर्श स्‍टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्‍टेशनों के सौंदर्याकरण और आधुनिकीकरण के बारे में निजी सदस्‍य के एक प्रस्‍ताव पर भी चर्चा की। विभिन्‍न दलों के सदस्‍यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रेलवे से संबंधित मुद्दों को उठाया। बाद में, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अगले महीने की 13 तारीख तक के लिए स्‍थगित कर दी।