Sunday , May 28 2023
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा को छिपाने पर 20 अपराध दर्ज

छत्तीसगढ़ में विदेश यात्रा को छिपाने पर 20 अपराध दर्ज

रायपुर 27  मार्च।छत्तीसगढ़ में पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने एवं विदेश यात्रा की जानकारी छिपाने पर 20 अपराध दर्ज किये हैं।

राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर, दुर्ग सहित अन्य जिलों में पिछले 24 घंटे में पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने इस बीच पुलिस अधीक्षकों को प्रतिदिन दर्ज मामलों की जानकारी एआईजी राजेश अग्रवाल को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।