Wednesday , September 17 2025

दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन की सुविधा

रायपुर 01 मार्च। रेलवे द्वारा होली के अवसर पर दुर्ग एवं पटना के मध्य एक फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।

दुर्ग-बिलासपुर एवं गया-पटना के मध्य गाड़ियों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये दुर्ग से 08793 नंम्बर के साथ तथा पटना से 08794 नम्बर के साथ चलेगी।

रेलवे के अऩुसार  08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 06 मार्च (सोमवार) तथा 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 09 मार्च (गुरुवार) को छुटेगी।इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 04 सामान्य, 12 स्लीपर, 02 एसी-III सहित कुल 20 कोच रहेगी।