Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विधानसभा ने दिवंगत दो पूर्व विधायकों को दी श्रद्धांजलि

विधानसभा ने दिवंगत दो पूर्व विधायकों को दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 02 मार्च।छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आज अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के दिवंगत दो पूर्व सदस्यों पुनीत राम साहू और राधेश्याम शर्मा को श्रद्धांजलि दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा के दोनों दिवंगत सदस्यों का जीवन परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व.श्री साहू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सहज-सरल व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय श्री साहू वर्ष 1985 से 1990 तक राजिम विधानसभा से विधायक चुने गए थे। वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, वे 1970 में सहकारिता सोसायटी के अध्यक्ष बने, पंच-सरपंच रहे और फिंगेश्वर जनपद पंचायत के अध्यक्ष भी रहे। वे अंतिम समय तक सक्रिय रहे। उनका निधन प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है।

श्री बघेल ने स्व. श्री शर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहते हुए सामाजिक कार्यों में बड़ी भूमिका निभाई। वर्ष 1993 से वर्ष 1998 तक वे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। किसान और सहकारिता नेता के रूप में उनकी पहचान रही। मध्यप्रदेश विधानसभा में उन्होंने सभापति सहित कई समितियों में काम किया। वे अपनी बात बेबाकी से रखते थे और आम जनता से जुड़े मुद्दे उठाते थे। पूर्व विधायकों की समस्याओं की ओर भी उन्होंने ध्यान आकृष्ट किया।

उन्होने दोनों दिवंगत विभूतियों के परिवारजनों के प्रति संवदेना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल और विधायक शिवरतन शर्मा ने भी दिवंगतों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।सदन में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई।दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।