Saturday , November 8 2025

पहला नौसेना कमाण्डर सम्मेलन कल से शुरू

नई दिल्ली 05 मार्च।पहला नौसेना कमाण्‍डर सम्‍मेलन 2023 कल शुरू होगा। सम्‍मेलन का पहला चरण पहली बार स्‍वदेश में निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत में समुद में आयोजित होगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहले दिन आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कमाण्‍डरों को संबोधित करेंगे। प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष तथा भारतीय सेना और वायु सेना के प्रमुख भी अगले दिन नौसेना कमाण्‍डरों से बातचीत करेंगे। नौसेना प्रमुख अन्‍य कमाण्‍डरों के साथ पिछले छह महीने में नौसेना की ओर से शुरू की गई संचालन प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। भविष्‍य की महत्‍वपूर्ण गतिविधियों पर भी चर्चा होगी।

सम्‍मेलन के दौरान नौसेना कमाण्‍डरों को अग्निपथ योजना की नवीनतम स्थिति से अवगत कराया जाएगा। यह योजना पिछले वर्ष नवम्‍बर में लागू की गई थी।