Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी दिनभर के लिए हुई स्थगित

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज भी दिनभर के लिए हुई स्थगित

नई दिल्ली 15 मार्च।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई।

भारतीय लोकतंत्र पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी और अदाणी समूह के खिलाफ विपक्षी दलों की मांग को लेकर आज लगातार तीसरे दिन सदन में फिर हंगामा हुआ। लोकसभा में आज बैठक शुरू होते ही सता पक्ष के सदस्यों ने श्री राहुल गांधी से मांफी मांगने को लेकर नारे लगाए,जबकि कांग्रेस, डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बीचों-बीच आकर अदाणी समूह पर जेपीसी जांच बैठाने की मांग की।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि श्री गांधी की टिप्पणियों से संसद का अपमान हुआ है और उन्‍हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बाधा उत्पन्न करने पर आपत्ति व्‍यक्‍त की। सदन की कार्यवाही पहले दोपहर बाद दो बजे तक और फिर दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी इसी तरह की स्थिति रही। सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों को अदाणी ग्रुप और अन्य मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव की अनुमति नहीं दी। हंगामा जारी रहने के कारण राज्‍यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।