
रायपुर 07 जनवरी।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी.नड्डा ने आज यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार परिसर में 15 एम्बुलेंसों का लोकार्पण किया।
लोकार्पित आठ एम्बुलेंस प्रदेश के विभिन्न शासकीय मेडिकल कॉलेजों के लिए और 9 एम्बुलेंस राजधानी रायपुर स्थित दाऊ कल्याण सिंह पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर के लिए है। रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक, जगदलपुर और अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए दो-दो, रायगढ़, राजनांदगांव और बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के लिए एक-एक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चंद्राकर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, विधायक श्री श्रीचंद सुंदरानी, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव श्री सुब्रत साहू और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जी.बी. गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India