Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होंगे 12 मई को

कर्नाटक विधानसभा के चुनाव होंगे 12 मई को

नई दिल्ली 27 मार्च।निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा के लिए चुनाव की घोषणा कर दी है।राज्य में एक ही चरण में मतदान 12 मई को होंगे।

मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ओ.पी. रावत ने आज यहां संवाददाता सम्‍मेलन में चुनाव तिथिय़ों का ऐलान करते हुए बताया कि अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी की जायेगी और नामांकन भरने का काम 24 अप्रैल तक जारी रहेगा। वोटों की गिनती 15 मई को की जायेगी।

उन्होने बताया कि विधानसभा की 224 सीटों के लिए चार करोड़ 96 लाख से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे और 450 मतदान केन्‍द्रों का प्रबंधन केवल महिला कर्मियों के सुपुर्द होगा।श्री रावत ने बताया कि मतदान में दिव्‍यांग जनों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किये जायेंगे।

चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आज से राज्‍य में आचार संहिता लागू हो गई है। उन्‍होंने कहा कि चुनाव में प्रत्‍येक उम्‍मीदवार के खर्च की सीमा 28 लाख रूपये निर्धारित की गई है।

घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर चुनाव तिथि की जानकारी लीक होने के सवाल पर मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त ने कहा कि आयोग इस मामले की जांच करके उचित कानूनी कार्रवाई करेगा।