Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार नौवें दिन भी बाधित रही

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार नौवें दिन भी बाधित रही

नई दिल्ली 24 मार्च।संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय लोकतंत्र पर टिप्‍पणी और अदाणी समूह के मामले पर संयुक्‍त संसदीय समिति की मांग को लेकर आज लगातार नौवें दिन भी बाधित रही।

पहले स्‍थगन के बाद लोकसभा 12 बजे जैसे ही शुरू हुई, हंगामे के बीच ही वित्‍त विधेयक-2023 ध्‍वनिमत से पारित कर दिया गया। व्‍यवधान जारी रहने पर पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्‍थगित कर दी।

राज्‍यसभा में भी यही स्थिति बनी रही। दूसरे स्‍थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर सच्‍चर समिति की सिफारिशों से संबंधित अब्‍दुल वहाब के गैर सरकारी विधेयक पर चर्चा शुरू हुई। अल्‍पसंख्‍यक कार्यमंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा कि इस विधेयक को सर्वसम्‍मति से खारिज किया जाना चाहिए। उनका कहना था कि सरकार तीन दशक बाद नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति लेकर आई है। इसमें बच्‍चों के कौशल विकास पर बल दिया गया है। बाद में सदन ने ध्‍वनिमत से गैर सरकारी विधेयक को खारिज कर दिया। बाद में सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्‍थगित कर दी गई। अब सदन की बैठक सोमवार को होगी।