Friday , December 27 2024
Home / छत्तीसगढ़ / ग्रामीण विद्युतीकरण में और अधिक गति लाने के निर्देश

ग्रामीण विद्युतीकरण में और अधिक गति लाने के निर्देश

रायपुर 15 जनवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने अधिकारियों को ग्रामीण विद्युतीकरण के कार्यो में और अधिक तेजी लाने का निर्देश दिया है।

श्री सिंह ने आज यहां ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर काम-काज की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया।।बैठक में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य) योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, कृषक जीवन ज्योति योजना, सौर सुजला योजना सहित विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने प्रस्तुतिकरण के जरिये योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पूर्ण विद्युतीकरण योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक दो हजार 497 गांवों का विद्युतीकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत मार्च 2019 तक ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य है। इस योजना के तहत प्रदेश में सवा नौ लाख विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

बैठक में मुख्यमंत्री ऊर्जा प्रवाह योजना और मुख्यमंत्री ऊर्जा शक्ति योजना के तहत विद्युत उत्पादन एवं लाइन विस्तार सहित स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य और आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण की जानकारी दी गयी।