बेमेतरा में कल शनिवार रात को आरंग से भाजपा विधायक व सतनामी समाज के गुरु खुशवंत साहेब के काफिले पर पथराव हुआ था। वे नवागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे। तभी बेमेतरा-रायपुर बायपास पर भोईनाभांठा के पास उनकी कार पर अचानक पथराव हुआ। इस हमले में उनकी कार के सामने के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। अब मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 324(4) व 125(ए) के तहत मामला दर्ज किया है।
दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि कार के सामने कांच में एक पत्थर टकराने से आरंग विधायक खुशवंत साहेब की बांये हाथ में कांच का टुकड़ा लगने से चोट आया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। दूसरी ओर विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट कर कहा कि…नवागढ़ प्रवास के दौरान मेरे ऊपर हुए कायरतापूर्ण हमले की खबर से आप सभी शुभचिंतकों,क्षेत्रवासियों, समाजजनों एवं समर्थकों की चिंता एवं व्याकुलता स्वाभाविक है। परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित व स्वस्थ हूं। परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की कृपा व आप सभी के शुभकामनाओं से कोई गंभीर अनहोनी नहीं हुई।आप सभी के स्नेह, चिंता और समर्थन के लिए हृदय से धन्यवाद। आप सभी का प्रेम, स्नेह, शुभकामनाएं और विश्वास ही मेरी असली ताकत है। मैं आप सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। मैं समाज व जनसेवा के मार्ग से पीछे नहीं हटूंगा। आप सभी से आग्रह है कि शांति व संयम बनाए रखें और अफवाहों से दूर रहें।