श्रीनगर 15 जनवरी।जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के निकट उड़ी सेक्टर के दुलांजा क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए जैश-ए-मुहम्मद के पांच आतंकियों को मार गिराया गया।
पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने बताया कि सशस्त्र घुसपैठियों ने सेना की चेतावनी के बाद गोलीबारी शुरू कर दी,जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में ये आतंकी मारे गए।
उन्होने बताया कि..उड़ी सेक्टर में स्पेसिफिक इंर्फोमेशन थी इन्फिल्ट्रेशन की। एक ज्वाइंट एंबुश में जैश-ए-मोहम्मद के टेररिस्ट मारे गए जो सुसाइडर अटैक करने के इरादे से एन्टर कर रहे थे। इनसे काफी असलाह, बारूद मिला है और हथियार मिले हैं। इसकी डिटेल क्लेकट कर रहे हैं। मैं मुबारकबाद देता हूं आर्मी, सीआरपीएफ, जेएंडके पुलिस के जवानों को जिन्होंने ये काम किया..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India