Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / बीसीआई का न्यायधीशों के बीच मसलों के हल होने का दावा

बीसीआई का न्यायधीशों के बीच मसलों के हल होने का दावा

नई दिल्ली 15 जनवरी।बार काउंसिल ऑफ इंडिया(बीसीआई) ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय के चार न्यायाधीशों के संवाददाता सम्मेलन से उत्पन्न मुद्दों को हल कर लिया गया है और न्यायालय सामान्य ढंग से काम कर रहा है।

बीसीआई के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्र ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। श्री मिश्र ने बताया कि बार काउंसिल के प्रतिनिधियों ने उच्चतम न्यायालय के 15 न्यायाधीशों से भेंट की और उन सभी ने आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मुद्दों को मिलकर बैठकर सुलझा लिया गया है।

इस बीच मुख्य न्यायधीश दीपक मिश्रा एवं संवाददाता सम्मेलन करने वाले चारों वरिष्ठ न्यायधीश आज सुबह चाय पर मिले।इसके बाद एर्टानी जनरल ने भी समस्या के सुलझने का दावा किया।