नई दिल्ली 10 अगस्त।उच्चतम न्यायालय ने बिहार और उत्तर प्रदेश में आश्रय गृहों में बालिकाओं तथा महिलाओं के यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। शीर्ष न्यायालय ने इस मामले पर आज हुई सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की।
न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर, न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर और दीपक गुप्ता की एक पीठ ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक आश्रय गृह से 26 महिलाओं के लापता होने पर टिप्पणी करते हुए सवाल किया कि आखिर ऐसी भयावह घटनाएं कब रूकेंगी।
शीर्ष न्यायालय ने महिला और बाल विकास मंत्रालय से राज्यों से ऐसे आश्रय गृह में रहने वाले बच्चों का आंकड़ा तैयार कर अदालत में पेश करने को कहा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India