Wednesday , September 17 2025

पडोसी देशों को कोविड के टीके भेजना शुरू

नई दिल्ली 20 जनवरी।भारत ने अपने सहयोगी तथा पडोसी देशों को कोविड के टीके भेजना शुरू कर दिया है। भूटान और मालदीव को आज मैत्री पहल के तहत कोविड टीकों की खेप भेजी गई।

विदेशमंत्री डॉ सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने कहा कि वैक्‍सीन मैत्री की शुरूआत हो चुकी है। टीकों की खेप भूटान और मालदीव पहुंच गई है। उन्‍होंने कहा कि यह भारत की पडोसी पहले नीति का एक और उदाहरण है

भूटान के विदेश मंत्री तांडी दोरजी ने डेढ लाख कोविशील्‍ड के टीके भेजने और कोविड के खिलाफ लडाई में उसकी मदद करने के लिए भारत का आभार जताया।मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍ला शाहिद ने कहा कि उन्‍हें भारत के सीरम इंस्टिटयूट से एक लाख कोविशील्‍ड के टीके मिलने से बहुत खुशी हुई है। उन्‍होंने कहा कि भारत संकट की हर घडी में हमेशा एक मित्र की तरह मालदीव के साथ मजबूती से खडा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पडोसी देशों को दी जा रही मदद पर कहा कि भारत अपने विश्‍वसनीय सहयोगियों और वैश्विक समुदाय की स्‍वास्‍थ्‍य जरूरतों में काम आकर स्‍वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।