Wednesday , December 4 2024
Home / छत्तीसगढ़ /  छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जिंदा जलने से मौत… 

 छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जिंदा जलने से मौत… 

Gariaband Crime News: छत्‍तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सड़क हादया हो गया। इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। खबरों के अनुसार तीनों एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे।
दरअसल, यह सड़क हादसे की घटना गरियाबंद के पांडुका थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से बाइक मोड़ने के दौरान सामने से आ रही तेज पिकअप रफ्तार ने टक्‍कर मार दी। टक्‍कर लगते ही बाइक में आग लग गई और इस पर सवार दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए। गंभीर हालत में दोनों युवकों को अस्‍पताल में भर्ती किया गया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे में पिकअप ड्राइवर भी घायल हो गया।