Thursday , September 19 2024
Home / MainSlide / व्यापम घोटाले से जुडे एक मामले में पूर्व मंत्री समेत 93 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

व्यापम घोटाले से जुडे एक मामले में पूर्व मंत्री समेत 93 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

भोपाल 17 जनवरी।केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो(सीबीआई) ने व्‍यापम घोटाले से जुडे एक मामले में मध्‍यप्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्‍मीकांत शर्मा, उनके विशेष कार्याधिकारी ओ पी शुक्‍ला और 93 अन्‍य लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किये हैं।

सीबीआई की विशेष अदालत में यहां दायर आरोप-पत्र में मध्‍य प्रदेश व्‍यावसायिक परीक्षा मंडल-व्‍यापम के तत्‍कालीन परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी का भी नाम है।तत्‍कालीन प्रधान विश्‍लेषक, छह बिचौलियों और 83 उम्‍मीदवारों को भी आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई प्रवक्‍ता अभिषेक दयाल ने बताया कि इन लोगों पर आपराधिक साजि़श, धोखाधड़ी, आयकर कानून और भ्रष्‍टाचार रोधी अधिनियम के प्रावधानों के उल्‍लंघन का आरोप है।

यह मामला 2011 में व्‍यापम के ज़रिये अनुबंध पर शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं के बारे में है।