पटना 18 अगस्त।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के एक गैर सरकारी संगठन द्वारा 950 करोड़ रुपए से अधिक के सरकारी धन की कथित हेराफेरी की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।
श्री कुमार ने कल एक उच्च स्तररीय बैठक के बाद यह फैसला लिया।इस मामले में कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों और सरकारी अधिकारियों पर भी संदेह है।इस मामले को लेकर नीतीश सरकार की काफी किरकिरी हो रही थी और राष्ट्रीय जनतादल ने उसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया था।
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध नियंत्रण शाखा इस सिलसिले में जांच कर रही है। राज्य पुलिस ने कल आरोपी गैर सरकारी संगठन की सचिव और उसके पति के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India