नई दिल्ली 17 जनवरी।उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की नवगठित संविधान पीठ आज से कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई शुरू करेगी।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली इस पीठ में न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी, ए.एम. खानविलकर, डी.वाई. चन्द्रचूड और अशोक भूषण हैं। पीठ जिन मामलों पर सुनवाई करेगी उनमें आधार कानून की संवैधानिक वैधता और वयस्क समलैंगिकों के बीच सहमति से संबंध को अपराध घोषित करने के उच्चतम न्यायालय के 2013 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकायें भी शामिल हैं।
पीठ के समक्ष रखे जाने वाले अन्य मुद्दों में आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे सांसद या विधायक को अयोग्य ठहराये जाने का मुद्दा भी शामिल है।ये सभी मुद्दे उच्चतम न्यायालय की विभिन्न पीठों ने पहले बड़ी पीठों को भेजे थे।